अपने साथी की मौत पर पक्षियों ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख नम हो जाएगी आपकी आंखे

By: Pinki Tue, 06 July 2021 4:27:12

अपने साथी की मौत पर पक्षियों ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख नम हो जाएगी आपकी आंखे

ऐसा नहीं है कि अपने साथी को खोने का दर्द सिर्फ इंसानों को ही होता है। यह दर्द पशु-पक्षी भी महसूस करते है। जानवर या पक्षी भी अपने साथी की मौत से इतने विचलित हो जाते हैं कि उन्हें कुछ अच्छा नहीं लगता है और वह भी इंसानों की तरह उनसे मिलने पहुंच जाते हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पक्षी जो हुबहू तोते की तरह नजर आ रहा है, वह अपने साथी की मौत पर काफी दुखी है। वह कभी इधर तो कभी ऊधर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वह अपने साथी को चोंच से नोंच-नोंचकर जगाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद अन्य पक्षी भी उसे सांत्वना देने पहुंच जाते हैं। सभी पक्षी झुंड में कुछ दूरी पर है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों की आंखे हम हो गई है। कई यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने कहा कि इस नजारे को देखकर मेरी आंखें नम हो गई है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये वीडियो मेरे दिल को छू गया!

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई गलाह, जिसे गुलाबी और ग्रे कॉकटू के नाम से भी जाना जाता है। अपने साथी की मौत से दुःखी है। अंतिम विदाई लोगों का दिल तोड़ देगी। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।

ये भी पढ़े :

# इस यूट्यूबर ने एडल्ट साइट पर पोस्ट की अपनी तस्वीरें, महज 48 घंटे में कमाए 7 करोड़ 43 लाख रूपये

# सवा लाख रूपये की बाइक के लिए खरीदा एक लाख रूपये का नंबर, लग रही नंबरों की बड़ी बोली

# टॉयलेट में बैठते ही पड़ोसी के अजगर ने शख्स के प्राइवेट पार्ट को काटा, पाल रखे है 11 सांप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com